एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती अभी तक नहीं मिल पाए 100 शिक्षक भी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हुए दो सौ दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अभी तक 100 शिक्षक भी नहीं मिल पाए हैं। लखनऊ मंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 741 पदों पर नियुक्ति होनी है। नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद एक महीने से ज्यादा समय बीत गया लेकिन अभी तक केवल 98 शिक्षकों ने ही जॉइन किया है।

शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी न होने का सबसे ज्यादा खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। बीते साल राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नए खोले गए स्कूलों में इस समय केवल दो-दो शिक्षक हैं। माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हुई थी। भर्ती प्रक्रिया जून में पूरी हो जानी थी ताकि जुलाई में गर्मी की छुट्टियों के बाद जब स्कूल खुलें तो वहां पर्याप्त संख्या में शिक्षक हों। भर्ती प्रक्रिया तय समय से शुरू हो गई लेकिन पहले आवेदन पत्रों की फीडिंग में ही काफी समय लग गया। काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों के अंकपत्रों का सत्यापन हुआ तो फर्जी अंकपत्रों की बाढ़ आ गई। लखनऊ विश्वविद्यालय के बहुत से अंकपत्र फर्जी निकल गए। फर्जी अंकपत्र मिलने के बाद अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त कर दिया जाता है। उसके स्थान पर नए अभ्यर्थी को मौका दिया जाता है। ऐसे में प्रक्रिया और लंबी हो गई। दूसरी तरफ सत्यापन के बाद जिन अभ्यर्थियों को सत्यापन के बाद नियुक्ति पत्र जारी भी किए गए उन्होंने अपने पद पर जॉइन नहीं किया। इस वजह से अब एक के मुकाबले 10 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जा रही है। काउंसलिंग जेडी कार्यालय में 23, 24 और 25 नवंबर को होगी। जिसमें विषयवार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC