बीएसए ने दिया 15 दिन के अंदर जॉइन करने का निर्देश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बलरामपुर। दीपावली पर मौलिक नियुक्ति पत्र पाकर मंगलवार को प्रशिक्षु शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी प्रशिक्षु शिक्षकों ने डीएम व बीएसए को नियुक्ति पत्र बंटवाने पर बधाई दी है। बीएसए ने नियुक्ति पत्र लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में 15 दिन के अंदर जॉइन करने का निर्देश दिया है।

निर्धारित तिथि के अंदर जॉइन न करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने की चेतावनी दी गई है। बीएसए जय सिंह की निगरानी में जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडेय व वरिष्ठ सहायक अनूप कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय में प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया। बीएसए ने बताया कि तीन माह का क्रियात्मक व तीन माह का सैद्घांतिक प्रशिक्षण पूरा करके 835 प्रशिक्षु शिक्षकों ने डायट में कराई गई परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी प्रशिक्षु शिक्षकों की बीएसए दफ्तर में तीन से लेकर पांच नवंबर तक काउंसलिंग कराई गई। महिला व निशक्त प्रशिक्षु शिक्षकों से स्कूलों का विकल्प भी भराया गया। काउंसलिंग प्रक्रिया की जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से परीक्षण कराया गया। परीक्षण में खरा उतरने वाले सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन मौलिक नियुक्ति पत्र के लिए किया गया। बीएसए ने सभी मौलिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में 15 दिनों के अंदर जॉइन करने का निर्देश दिया है


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC