Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा का दूसरा चरण सकुशल संपन्न , परिणाम का इंतजार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में मौलिक नियुक्ति की मांग करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का इम्तिहान पूरा हो गया है। सार्वजनिक अवकाश के बाद भी पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को दूसरे दिन की परीक्षाएं कराई गई। अब सभी की निगाहें परीक्षा परिणाम पर जाकर टिक गई हैं।
1बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए तैनात प्रशिक्षु शिक्षकों के दूसरे चरण की परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गई है। इसमें करीब साढ़े ग्यारह हजार प्रशिक्षुओं ने प्रदेश के 30 केंद्रों पर इम्तिहान दिया है। यह परीक्षा कार्यक्रम पहले से तय था, उसी के अनुरूप परीक्षा शुरू हुई, लेकिन छठ के मौके पर प्रदेश सरकार के सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर ऊहापोह का माहौल बना। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बिना किसी बदलाव के दूसरे दिन की भी परीक्षा पूरी कराई है। रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि परीक्षा में कहीं से कोई गड़बड़ी होने की सूचना नहीं है। विभागीय सूत्रों की मानें तो परीक्षा परिणाम अगले महीने में आने की उम्मीद है। उसी के बाद ही मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी। 1बीटीसी 2013 की परीक्षा भी शुरू 1राब्यू, इलाहाबाद : बीटीसी बैच 2013, सेवारत (मृतक आश्रित) एवं उर्दू बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की स्थगित परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई है। यह परीक्षा अब अगले दो दिन और चलेगी। असल में परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी 2013 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आगामी चार, पांच व छह नवंबर को कराने का एलान किया था। घोषणा के दो दिन बाद ही परीक्षा शुरू होने से उसी समय सवाल उठा था कि इतने कम अंतराल में आखिर प्रश्नपत्र जिलों तक कैसे पहुंचाया जाएगा और अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र कैसे जारी किया जाएगा। 1एक दिन की चुप्पी के बाद ही सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय ने हाथ खड़े कर दिए थे। स्थगित परीक्षा कराने के लिए तिथियों पर मंथन चला और 17 नवंबर से इसे कराने पर सहमति बनी है। रजिस्ट्रार ने बताया कि 2013 बीटीसी पहले सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है। सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में 12786 छात्र-छात्रएं परीक्षा दे रहे हैं। यह सिलसिला बुधवार व गुरुवार को भी जारी रहेगा। रजिस्ट्रार का कहना है कि परीक्षा की तारीख पहले से घोषित थी इसलिए उसमें बदलाव नहीं किया गया। प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा का दूसरा चरण सकुशल संपन्न
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts