Breaking Posts

Top Post Ad

दो अधिवक्ता फाइनल , 7 दिसंबर इन मुद्दों पर होगी बहस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

7 दिसंबर नज़दीक है।और अंतिम फैसला भी।इस कोर्ट के आगे कोई कोर्ट नहीं।विरोधियों के पास खोने को कुछ नहीं और पाने को बहुत कुछ लेकिन हमारे पास एक इस भर्ती को येन केन प्रकारेण मूल विज्ञापन की शर्तों पर पूर्ण करना।जहाँ तक मुझे जानकारी है ।
सुजीत की तरफ से इस बार विकास सिंह के साथ या उनकी जगह कोई दूसरा अधिवक्ता रहेगा और पाठक की तरफ से नागेश्वर जी ही रहेंगे।नागेश्वर से तो मुझे भी डर लगने लगा है क्योंकि वे 20 मिनट से ज्यादा रुकेंगे नहीं और अपना केस 1 घंटे से ज्यादा चलेगा।
हमारी टीम की तरफ से 2 दिन का बजट बनाकर चला गया है।जो आपके सहयोग से पूरा भी हो जायेगा।इस बार इन मुद्दों पर बहस होगी।

1.NCTE गाइडलाइन्स द्वारा तय की गयी मिनिमम कलिफिकेशन्स गलत है या अतार्किक है?
2.क्या टीईटी के मार्क्स को चयन का आधार बनाया जा सकता है?
3.क्या हाई कोर्ट द्वारा15वा संशोधन जो अल्ट्रा वायरस किया गया वो सही है?
4.72825 पदों पर भर्ती के लिए 12 वां संसोधन तर्कसंगत है या 15 वां।
साथियों ,आगे बढ़ें और हमारे साथ कदम मिलाकर चले।विजयश्री हम लोगों का ही वरण करेगी।
आर्थिक सहयोग जरूर करें।क्योंकि समय कम है।हमारी टीम की तरफ से दो अधिवक्ता फाइनल हो चुके हैं
1.Sr. अधिवक्ता अमरेंद्र शरण जी
2.मिनाक्षी लेखी जी
इनकी काबिलियत के बारे में कोई संदेह नहीं।
आप इनका बारे में गूगल पर सर्च कर सकते हैं।और ये पहले से भी जुड़े हैं।
मैंने पहले भी टेट मोर्चे में आगे बढ़ चढ़कर कोर्ट और आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी थी परंतु कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से अपने आपको कोर्ट की लड़ाई से दूर कर लिया।लेकिन जानकारी जरूर रखता था कि कोर्ट में क्या हो रहा है।
पिछली सुनवाई पर तीन दिन पहले ही दिल्ली चला गया था।वहां जाने पर देखा की कैसे तैयारी की जाती है।की अधिवक्ता का 1 बजे तक कन्फर्म ही नहीं रहता की वे केस में बहस करेंगे या नहीं।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook