Breaking Posts

Top Post Ad

07 और 08-दिसम्बर की बहुप्रतीक्षत व् निर्णायक सुनवाई में आज से मात्र 11 दिन शेष : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मा० सुप्रीमकोर्ट में 07 और 08-दिसम्बर की बहुप्रतीक्षत व् निर्णायक सुनवाई में आज से मात्र 11 दिन शेष है किन्तु पिछले दो सप्ताह से हम सभी अपनी मौलिक नियुक्ति, परीक्षा आदि में ही व्यस्त हैं जबकि 7 व् 8 दिसम्बर की सुनवाई की मुकम्मल तैयारी करना भी अतिमहत्वपूर्ण है.
साथियो आप सभी भलीभांति अवगत हैं कि हमारी नियुक्ति मा० सुप्रीमकोर्ट के अंतरिम अदेशों 25/03/2014 तथा 17/12/2014 के अधीन हुई है अतः हम सभी की जिम्मेदारी के साथ साथ मजबूरी भी है कि 07 और 08-दिसम्बर की बहुप्रतीक्षत, महत्वपूर्ण व् निर्णायक सुनवाई में कम से कम दो सीनियर एडवोकेट्स हमारा पक्ष रखने के लिए मा० सुप्रीमकोर्ट में अवश्य उपस्थित रहें और मा० सुप्रीमकोर्ट द्वारा पारित अंतरिम आदेश पर ही 30/11/2011 की विज्ञप्ति के अनुरूप ही अंतिम आदेश पारित हो सके और 30/11/2011 की विज्ञप्ति में कोई भी बदलाव की संभावना न रहे और अगर 30/11/2011 की विज्ञप्ति में लेशमात्र भी बदलाव हुआ तो ये समझना मुश्किल नही है कि चयन पा चुके कितने साथियों और उनके परिवारों का भविष्य अंधकारमय होगा........, चाहे वो टेट मेरिट का मुद्दा हो या फिर महिला-पुरुष और कला-विज्ञान के आरक्षण का मुद्दा......!!!!

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook