अवकाश को लेकर उहापोह की स्थिति : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अवकाश के बाद भी खुले कई विद्यालय
अबेडकरनगर परिषदीय विद्यालयों में अवकाश को लेकर उहापोह की स्थिति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अक्सर छुट्टी होने पर कई विद्यालय खुले रहते हैं, तो वहीं अवकाश न होने के बावजूद विद्यालय बंद कर दिए जाते हैं। शनिवार को भी क्षेत्र में विद्यालयों में अवकाश होने के बाद भी कई विद्यालय खुले रहे।

क्षेत्र के अढ़नपुर प्राथमिक विद्यालय व टेमा प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को भी बच्चे प्रतिदिन की तरह पहुंचे। बाद में पहुंचे कुछ शिक्षकों ने बच्चों को अवकाश होने की सूचना देकर वापस कर दिए। कुछ ही देर बाद पुन: आस पास के घरों के बच्चों को विद्यालय खुले होने की जानकारी देकर बुलवाया गया। हालांकि कई बच्चे वापस विद्यालय नहीं पहुंचे।
उधर, खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि सार्वजनिक अवकाश किए जाने का निर्णय तत्काल में लिया गया था, जिससे हो सकता है कि कुछ विद्यालयों में बच्चे पहुंचे हों। हालांकि बाद में अवकाश की सूचना देकर बच्चों को वापस कर दिया गया था

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC