रामपुर(ब्यूरो)। 186 पदों के लिए लेखपाल भर्ती के लिए कवायद
को तेज कर दिया गया है। लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने के पखवाड़े भर
बाद अब प्रशासन ने चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराने के लिए कवायद
शुरू कर दी है। इसके लिए चयन कमेटी का गठन कर दिया गया है।
जल्द ही चयन कमेटी साक्षात्कार की तारीखों की घोषणा करेगी। इसके बाद कई चरणों में साक्षात्कार की प्रक्रिया को कराया जाएगा।
प्रदेश भर में पिछले काफी समय से लेखपालों की भर्ती के लिए
कवायद चल रही है। जिलेवार इसकी भर्ती की प्रक्रिया को कराया जा रहा
है,लेकिन पंचायत चुनाव की वजह से आचार संहिता लागू कर दी गई,जिसकी वजह से
चयन की कवायद लटक गई थी।
हालांकि इस बीच भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर
दिया गया है। लिखित परीक्षा में 592 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए
किया जा चुका है। अब राजस्व परिषद ने लेखपाल भर्ती के लिए साक्षात्कार की
तारीखों की घोषणा करते हुए इस प्रक्रिया को जल्द निपटाने के आदेश जारी किए
हैं।
इस आदेश के बाद अब प्रशासन की ओर से लिखित परीक्षा में
उत्तीर्ण हो चुके अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जल्द से जल्द कराने की कवायद
शुरू कर दी गई है। डीएम की अध्यक्षता में चयन कमेटी का गठन किया जा चुका
है। कमेटी में एडीएम के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को भी शामिल किया गया है।
जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी।ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC