उर्दू शिक्षकों की भर्ती की शर्तो पर होगा पुनर्विचार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती में अभ्यर्थियों की एक से ज्यादा पत्नियां होने पर अपात्र मानने के उल्लेख पर उठे विवाद को लेकर सरकार हरकत में आ गई है। एक संप्रदाय विशेष में उपजी नाराजगी को देखते हुए सरकार इस मसले पर पुनर्विचार करेगी।

बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने दैनिक जागरण को
बताया कि शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निचले स्तर से जारी होते हैं। इसलिए यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था।1उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई अनोखी बात नहीं है। जिनके लिए यह भर्तियां की जा रही हैं, उन्हें इस पर कोई एतराज नहीं है। पता नहीं क्यों इसे बेवजह उछाला जा रहा है। समाजवादी सरकार मुस्लिमों की हितैषी है, यह सब जानते हैं। उन्हें बताया गया है कि यह वर्ष 1981 का कोई आदेश है जिस पर अमल किया गया है। वह शुक्रवार को इस मसले पर गौर करेंगे। यदि जरूरी हुआ तो सरकार की ओर से स्पष्टीकरण भी जारी किया जाएगा।

एक से ज्यादा पत्नियां होने पर अपात्र मानने का मामला
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड खफा
प्राथमिक स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती के आवेदन में वैवाहिक स्थिति पूछे जाने पर मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड खफा है। बोर्ड का कहना है कि जब किसी भी सरकारी नौकरी में एक पत्नी या दो पत्नी का ब्योरा नहीं पूछा जाता है, तब ऐसी शर्त बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का कहना है कि पर्सनल लॉ एक से अधिक शादी की इजाजत देता है। भारत में एक फीसद से कम मुसलमान एक से अधिक शादी करते हैं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC