Breaking Posts

Top Post Ad

समायोजन को लेकर शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार , बनाई रणनीति : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आजमगढ़ : समायोजन को लेकर संघर्षरत शिक्षामित्रों ने रविवार को जिला मुख्यालय पर बैठक कर संगठन के एकजुटता के प्रति हुंकार भरी।

नगर के कलेक्ट्रेट क्षेत्र स्थित रिक्शा स्टैंड चौराहे पर आयोजित बैठक को आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।

संगठन के संयुक्त मंत्री हनुमान राय ने कहा कि आगामी चार मार्च को सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे को मजबूत पैरवी करके समायोजन के वंचित शिक्षामित्रों के भविष्य को बचाने का प्रयास किया जाएगा। मनेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में नियुक्त शिक्षामित्र तन-मन-धन से संगठन का सहयोग करें। ताकि सुप्रीम कोर्ट में समायोजन की लड़ाई में विजय मिल सके। जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नामित करके पैरवी करने की तैयारी है। ऐसे में हम सभी की एकजुटता ही संगठन को बल प्रदान करेगा। संचालन नागेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर सुभाष सिंह, सब्बीर अहमद, विपिन सिंह, संतोष यादव, सुधाकर सिंह, पूजा, ऊषा, सुनीता, किरन, गुलजार, साहिना, रोशन, मंजूलता, फरहाना, मनीष सिंह, अरुण सिंह, अशोक चंद आदि उपस्थित रहे।

 इसी क्रम में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को ठंडी सड़क स्थित वनविभाग पार्क में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षक बनने के पीछे संपूर्ण शिक्षामित्रों का संघर्ष शामिल है। जब तक एक-एक शिक्षामित्र सहायक अध्यापक नहीं बन जाता हमें एकजुटता के साथ संघर्ष करना होगा। अनिल विश्वकर्मा, जय कुमार सिंह, संजय यादव, राजेश, अनिता, तारा, अंजना, नूतन, मनीषा, संजय, नीलू आदि उपस्थित रहीं। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हरेन्द्र सिंह।बैठक को संबोधित करते टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव।


वित्तविहीन शिक्षक सपा की ओर, चुनाव में करेंगे समर्थन

आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की बैठक कुंवर सिंह उद्यान में रविवार को हरीराम यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि मानदेय से खुश वित्तविहीन शिक्षक सपा का समर्थन करेगा। बैठक का संचालन महामंत्री रणजीत राय ने किया। बैठक में हरीराम यादव, डा. सुधीर कुमार, गुलाब यादव, रणजीत राय, अच्युतानंद त्रिपाठी, रामनयन त्यागी, खुशिहाल सिंह यादव, उमादत्त गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook