Breaking Posts

Top Post Ad

‎Budget 2016‬ : Highlights : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

‪#‎Budget_2016‬ : टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं छोटे करदाताओं को राहत,  5 लाख तक की आय पर 5000 की छूट ,



सांतवे वेतन आयोग के लिए बजट 2016 में प्रावधान

‪#‎मकान‬ किराये में टैक्स छूट की सीमा 24 हजार से 60 हजार रुपये की गई

छोटे करदाताओं को राहत,
5 लाख तक की आय को तीन हजार का फायदा

‪#‎शुरू‬ के तीन साल तक नए कर्मचारियों को EPF का अंशदान 8.33 फीसदी देगी सरकार

‪#‎अगले‬ दो वर्ष में 62 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे

‪#‎आधार‬ कार्ड को संवैधानिक दर्जा मिलेगा,

सामाजिक क्षेत्रों के लिए अहम घोषणाएं,

सस्ती दवाओं की 3000 दुकानें खुलेंगी,
गरीबों को मिलेगी बड़ी राहत

सभी जिला अस्पतालों में डायलसिस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी

प्रति परिवार एक लाख तक मेडिकल इंश्योरेंश,
सीनियर सिटिजन के लिए 30 हजार रुपये का टॉप अप प्लान

5 करोड़ बीपीएल परिवारों को महिलाओं के नाम एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे ,
#5 साल में किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य।

मनरेगा के तहत पांच लाख तालाब बनेंगे।

पीएम ग्राम सड़क योजना पर अब खास ज़ोर।

कृषि सिंचाई के लिए अगले पांच साल में सरकार 86 हजार 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

'स्वच्छ भारत' के तहत कचरे से खाद बनेगी। 1 मई 2018 तक सभी गांवों तक बिजली पहुंचेगी।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook