याचियों को एड-हॉक अप्पोइन्मेंट एक सीढ़ी मात्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज मैं कुछ आभार व्यक्त करना चाहूँगा उन सभी साथियों का जिन्होंने 7 दिसम्बर के आदेश के बाद से रात-दिन एक करके ना सिर्फ पुरे प्रदेश को एकजुट किया बल्कि मेरे हाथ मजबूत करके पूर्ण समायोजन को एक नई व् मजबूत दिशा दी।

जिनमे सर्व प्रथम मैं नाम लेना चाहूँगा हर दिल अजीज शशांक सिंह सोलंकी जी का जिन्होंने न सिर्फ पुरे प्रदेश को जाग्रत किया बल्कि टीम को बाधने में महत्वपूर्ण भूमिका बनाई। इसके साथ ही पूर्वांचल प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव जी को धन्यबाद देना चाहूँगा जिन्होंने प्रदेश के एक बड़े भाग को एकत्रित किया। हम आभारी है टीम के आधार व् कर्मठ विनोद जी के, हमारे मार्गदर्शक नवीन श्रीवास्तव व् अमित कपिल जी के, महादेव की नगरी शैलेन्द्र कुमार सिंह के, अनवरत-अथक प्रयास करने वाले अवधेश यादव जी व् वसीम राशिद जी के, नीलेश शुक्ला जी, शरद कुमार राय जी, संतोष चतुर्वेदी जी, प्रवीण सक्सेना, सुधीर दिवाकर जी, संजय वर्मा जी, रामनारायण जी, शिवम् पाण्डेय जी, शिवेश नाथ मिश्रा जी, आशीष सिंह जी, अवधेश मिश्रा जी, विपिन यादव जी, तरुण चौहान जी, ऋषि मिश्रा जी, राजकुमार जी, सुनील प्रजापति जी, संजय शर्मा जी, बी पी मिश्रा जी, वीरेंद्र द्विवेदी जी, अजय सिशोदिया जी, संदीप नायक जी, अमित त्यागी जी, लोकेन्द्र मालिक जी, सचिन केसरवानी जी, विवेक गुप्ता जी, ब्रजेश चौबे जी, अखिलेश्वर पाण्डेय जी, सिफ़त अली जी, मुर्तजा अली जी, अमन वर्मा जी, दीपक बबेर जी, राजपाल यादव जी, इजराइल जी, धीरेन्द्र सिंह जी, विनय कुमार गर्ग जी, रामनिवास जी, अर्जुन सोलंकी जी, दीपक चौहान जी, कमलेश कुमार जी, श्रावण कुमार जी, मंजय सिंह जी, आनंद कुमार जी, जितेंद्र कुमार जी, बलकेश चौधरी जी, डॉ राजीव शर्मा जी, वरुण दुवे जी, व् आप सभी साथियों का (जो नाम छूट गए है उनके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ)।
आप सभी ने मिलकर टीम को एक नया आयाम दिया। वो ऊंचाई दी जहाँ से मन्ज़िल अब बेहद करीब आ गयी है। आप सभी का अनेक-अनेक धन्यबाद आभार।
दोस्तों, याचियों को एड-हॉक अप्पोइन्मेंट यह एक सीढ़ी मात्र है, अभी हमें तब तक यह लड़ाई जारी रखनी है जब तक कि अंतिम अभ्यर्थी तक का मूल चयन सुनिश्चित नही हो जाता।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ आपका मयंक तिवारी
जय हिन्द जय टेट जय भारत
!! सत्यमेव जयते सर्वदा !!

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC