Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आखिर ये कैसी भूख है जो लगातार बेरोजगारो को लूटने के बाद भी नहीं भर रहीं ?????? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कुछ लोग अपना कानूनी ज्ञान बेमतलब में रोज रोज फेसबुक पर पेस कर रहे है अरे भाई इतना ही ज्ञान है तो कोर्ट में लगाओ यहाँ लगाने से कुछ नहीं होगा जैसा की आप ही बता रहे है आपने २ हजार से हिसाब से ४ से ५ हजार याची बनाये इसके बाद भी पैसा चाहिए आखिर ये कैसी भूख है जो लगातार बेरोजगारो को लूटने के बाद भी नहीं भर रहीं ??????
जैसा की आपके भगोड़े साथी कर चुके है 
१- रेसफलिंग रीसफलिंग खेलते रहे भाग गए और उसी मुद्दे पर दूसरा लगा मिर्जापुर का हाल आज सबके सामने है जीता भी और लड़ा भी 
२- इसके बाद भाई को नया शौक चढ़ा और महिला पुरुष खेलने लगे इसमें पाण्डेय जी ने दिमाग लगा लिया और लगा ये मनमौजी है आज मज़ा आये तो करेंगे कल नहीं तो नहीं करेंगे इन्होने खुद मोर्चा संभाला आज रिजल्ट आई ए ३०८ सुप्रीम कोर्ट में महिला पुरुष पर मौजूद है
३- बीच में धांधली धांधली भी खूब खेल आज इससे भी मन उचाट हो गया पर इसमें मयंक भाई आगे आये और आज डेटा ऑनलाइन मयंक भाई की देन है
४- आजकल शिक्षामित्र खेलना शुरू किये है और बताते है फेसबुक पर कि केवल यही है जो कानूनी ज्ञान रखते है अब भाई तुम ऊपर दिए अपने छोड़े मुद्दो से समझ चुके होगे कि तुम जो छोड़ते है वो कितने अच्छे से दूसरा कर ले जाता है हम बेरोजगारो पर दया करो २५० रूपये के बकलतनामे के २ हजार बसूलना छोड़ो और हमे हमारे हाल पर छोड़ दो इतनी गॉरंटी है जिस दिन तुम दूर हुए सबका काम अपने काम बन जायेगा बार ये न कहा करो कि में न होता तो ये न होता वो न होता में क्यों लडू मैंने क्या ठेका ले रखा है बगैरह बगैरह दोस्त इतना बता दू नौकरी लगी तो भी और नहीं लगी तो भी तुमसे कभी नहीं कहूँगा कि तुम मुझे नौकरी दिलाओ या मेरे लिए लड़ो मैंने अपना साथी चुन लिया है मुझे वैसे भी भगोड़ों पर भरोषा नहीं है इसलिए बेकार में मेरे इन्वॉक्स में न आया करो जय हिन्द

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates