UP BOARD : शिक्षकों ने नहीं किया कॉपी मूल्यांकन कार्य : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एलटी ग्रेड से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति न होने और राजकीय शिक्षकों का मैनपुरी तबादले के विरोध में शनिवार को शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार किया। शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर सरकार की कार्य प्रणाली को कटघरे में खड़ा किया।
बहिष्कार के चलते दो केंद्रों पर चालीस हजार कापियों का मूल्यांकन नहीं हो सका।
राजकीय बालिका इंटर कालेज में हुई मूल्यांकन बहिष्कार सभा को संबोधित करते राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रवि भूषण ने कहा कि एलटी ग्रेड के शिक्षकों का वर्ष 2009 से प्रवक्ता पद पर प्रमोशन नहीं हुआ है, जबकि कई बार इस मुद्दे पर आवाज उठाई जा चुकी है।
Sponsored links : कहा कि सरकार मैनपुरी जिले के राजकीय स्कूलों में शिक्षकों का स्थानांतरण कर रिक्त पदों को भर रही है। हाल ही में अफसरों ने बनारस, लखनऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, फतेहपुर समेत कई जिलों के राजकीय कालेजों में तैनात शिक्षक और शिक्षिकाओं का स्थानांतरण मैनपुरी कर दिया है। कहा कि इलाहाबाद, कौशांबी, प्रतापगढ़, बनारस समेत कई जनपदों में सैकड़ों की संख्या में राजकीय कालेजों में प्रमोशन नहीं होने से प्रवक्ता के पद रिक्त हैं। सरकार मैनपुरी के विद्यार्थियों का भविष्य तो संवारने में लगी है। अन्य जिले के विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता नहीं है।
नहीं जंची 40 हजार कापियां
Sponsored links :
राजकीय शिक्षकों के एक दिवसीय मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के चलते चालीस हजार कापियों का मूल्यांकन दो सेंटरों पर नहीं हो सका है।

Sponsored links :
null
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC