पीसीएस-प्री 2016 की आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को पीसीएस-प्री 2016 की आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी कर दी। इसमें दो सवालों को हटा दिया गया है। इनके उत्तर गलत माने गए। आयोग ने अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी हैं।
इसके बाद संशोधित आंसर की जारी की जाएगी। 1पीसीएस 2016 की प्रारम्भिक परीक्षा बीते 20 मार्च को सम्पन्न हुई थी। इसमें चार लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। प्रारम्भिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की चारों सीरीज ए, बी, सी एवं डी की आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है। दो सवाल डिलीट किए गए हैं। इन्हें एक्स से चिन्हित किया गया है। इनमें ए सीरीज के 11वें एवं 63वें प्रश्न, बी सीरीज के 30वें एवं 128वें प्रश्न, सी सीरीज के चौथे एवं 113वें प्रश्न तथा डी सीरीज के 80वें एवं 121वें नंबर के सवाल को डिलीट किया गया है।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ के अनुसार आंसर की में कोई विसंगति प्रतीत हो रही हो तो अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रत्यावेदन आयोग को एक लिफाफे में भेजें। इसे डाक द्वारा या आयोग के काउंटर पर 28 अप्रैल से दो मई के बीच शाम पांच बजे तक उपलब्ध कराना होगा। प्रत्यावेदन के साथ साक्ष्य भी संलग्न करने होंगे। 1आरओ व एआरओ की मार्कशीट जारी :आयोग ने समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2013 की फाइनल मार्कशीट भी जारी कर दी है, जिसे अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और वेरीफिकेशन कोड के आधार पर निकाल सकते हैं। प्रतियोगी लंबे समय से समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की मार्कशीट जारी करने की मांग कर रहे थे।


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC