Monday 30 May 2016

मिड डे मील न बनवाना शिक्षकों पर पड़ सकता है भारी

इलाहाबाद : मिड डे मील न बनवाना शिक्षकों पर भारी पड़ सकता है। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने स्कूलों में मिड डे मील की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की है जो प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी और
इलाहाबाद जिले में भ्रमण कर मिड डे मील की हकीकत देखेगी।
प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर और इलाहाबाद समेत 55 जिलों को सूखा ग्रस्त घोषित किया गया है। इन जिलों में संचालित सरकारी स्कूलों में छुट्टी में भी मिड डे मील बनवाने के निर्देश शासन ने दिए हैं। बावजूद, स्कूलों में एमडीएम नहीं बन पा रहा है।
null
ग्रामीण अंचल से मिड डे मील नहीं बनने की शिकायत सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक (एडी बेसिक) रमेश कुमार को प्राप्त हो रही है। ऐसे में योजना को संचालित कराने और उसकी हकीकत देखने के मद्देनजर एडी बेसिक ने छह सदस्यीय मंडलीय टीम गठित की है। जो उक्त जिलों में जाकर एमडीएम की पड़ताल करेगी और अपनी रिपोर्ट मंडलीय कार्यालय और जिलाधिकारी को सौंपेगी। इसकी साप्ताहिक समीक्षा भी होगी। मिड डे मील के मंडलीय समन्वयक सुनीत पांडेय ने बताया कि स्कूलों में टीम जाकर मिड डे मील की हकीकत देखेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /