Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऑनलाइन उपस्थिति से गुरुजी न हो सकेंगे गायब, एक जुलाई से प्राथमिक,उच्च प्राथमिक स्कूलों में होगा लागू , कंट्रोल रूम और वाट्सएप से रोजाना होगी मानीटरिंग

कानपुर, जागरण संवाददाता : हस्ताक्षर कर विद्यालयों से गायब होने वाले गुरुजी की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। एक जुलाई से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी।इसके लिए विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एडी बेसिक नंद कुमार के मुताबिक इसे मंडल के सभी जिलों में लागू किया जाएगा। कन्नौज में यह व्यवस्था पहले से ही लागू है। विद्यालयों की सूरत बदलने और वहां शैक्षणिक वातावरण का माहौल तैयार करने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग लगातार नए प्रयोग कर रहा है।कंट्रोल रूम से 40 स्कूलों में जाएगा फोन: बीएसए कार्यालय में व्यवस्था की मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनेगा। इसमें पांच-छह विभागीय कर्मियों की टीम रोजाना 40 स्कूलों में अचानक फोन कर शिक्षक और स्कूली बच्चों से बात करेगी और विद्यालय की हर गतिविधि की जानकारी लेगी।

खंड शिक्षा अधिकारी वाट्सएप से भेजेंगे रिपोर्ट: खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर सभी आला अफसर एक विद्यालय की पूरी तस्वीर को आधे घंटे के अंदर वाट्सएप से मुख्यालय को भेजेंगे।

संकुल प्रभारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण : किदवई नगर स्थित किदवई विद्या मंदिर में गुरुवार को आनलाइन अटेंडेंस को लेकर सभी खंडों के संकुल प्रभारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बताया गया कि किस तरह से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इस दौरान समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

-----------------------अक्सर जब विद्यालयों का निरीक्षण होता था तो कई शिक्षक उपस्थिति पंजिका रजिस्टर में हस्ताक्षर कर निकल जाते थे। आनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से उस पर अंकुश लगेगा। -नंद कुमार, एडी बेसिकsponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates