लेखपाल की अर्हता में बड़ा बदलाव: लेखपाल बनने को कंप्यूटर ज्ञान जरूरी, नियुक्ति के लिए चाहिए होगा कंप्यूटर का यह डिप्लोमा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ : लेखपाल के बनने के लिए अब कंप्यूटर ज्ञान जरूरी होगा। राजस्व परिषद की मंशा है कि लेखपाल के पद पर नियुक्ति के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी के पास टिपल सी (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉनसेप्ट्स) सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इस मंशा को अमली जामा पहनाने के लिए राजस्व परिषद ने लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
1अभी लेखपाल बनने के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है। नियुक्ति के लिए 80 नंबर की लिखित परीक्षा और 20 नंबर का इंटरव्यू होता है। लेखपाल का काम खतौनी तैयार करना और गांवों के भू-मानचित्र तैयार करना है। अब खतौनी डिजिटलाइज हो गई है।
गांवों के भू-मानचित्रों को भी डिजिटल स्वरूप में परिवर्तित करने का काम जारी है। लेखपाल पर तहसील की ओर से जारी किये जाने वाले आय, जाति, निवास व हैसियत प्रमाणपत्र से संबंधित जांच पड़ताल व इस संबंध में रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी होती है। आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन जारी होते हैं। लिहाजा लेखपाल के कामकाज में कंप्यूटर का दखल बढ़ा है। इसे देखते हुए कंप्यूटर ज्ञान जरूरी है।
null
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines