अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित: परिषदीय स्कूल के शिक्षकों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद : स्कूलों में पठन पाठन का बेहतर माहौल बनाने वाले 42 शिक्षकों का बुधवार को सम्मान हुआ। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एलनगंज स्थित सीमैट में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी वासुदेव यादव ने कहा कि परिषदीय स्कूल के शिक्षकों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। ऐसे कार्य शिक्षक करते रहे। विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा सलाहकार लल्लन राय ने कहा कि शिक्षकों को अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए। यही वजह है कि शिक्षकों का सम्मान हो रहा है।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने कहा कि शिक्षक शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। 1इस दौरान विभिन्न ब्लाकों के 42 शिक्षक और शिक्षिकाओं का सम्मान हुआ, जिसमें डॉ. रंजना त्रिपाठी, केसरी देवी, सुनील जायसवाल, प्रभात भास्कर यादव, आशीष कुमार, विजय बहादुर मौर्य, रामचंद्र यादव, नरेंद्र कनौजिया, मनोज सिंह, सीरत नसीम वासी, रेनू कुशवाहा, सुनीता मिश्र, शोभा यादव, अखिलेश दुबे, सुनील सिंह, सीमा देवी, मनोज कुमार, सोहन लाल यादव, धर्मेद्र सिंह, राम कैलाश सिंह, अजय यादव, आशा देवी, राम प्रकाश द्विवेदी, बलदेव प्रसाद यादव, प्रीती सोनकर, गरिमा मल्होत्र, अर्चना मिश्र, रीना मिश्र, शिव मिलन यादव, काशमी बेगम, ऊषा मौर्या, कंचन यादव, राकेश मिश्र, बरखा बाजपेयी, गायत्री पाल, हीरा लाल, अनुराधा सिंह, ओम दत्त मिश्र, चंद्रमणि प्रसाद पांडेय, श्वेता शामिल रहीं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines