Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षक की नियुक्ति पर उठाया सवाल

संवाद सहयोगी, हाथरस : हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में तैनात व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति पर सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने सवाल खड़े किए हैं। अवैध नियुक्ति का विनियमितीकरण करने का आरोप अधिकारियों पर लगाया गया है।
इस प्रकरण की शिकायत अब जिलाधिकारी से की गई है।
अजय कुमार ने डीएम अविनाश कृष्ण ¨सह से अवैध नियुक्ति की शिकायत की है। कहा गया है कि अंशकालीन व्यायाम शिक्षक के रूप में नियुक्ति प्रबंधक ने आठ जुलाई 1986 को की थी। इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के प्रावधानों के अनुसार नहीं की गई थी और न ही कथित अंशकालीन नियुक्ति का सक्षम अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किया। शैक्षिक योग्यता भी व्यायाम शिक्षक की अर्ह नहीं थी। इसके बाद भी तत्कालीन डीआइओएस ने कोर्ट में दिए शपथपत्र में स्वीकार किया था। वर्ष 2011 में व्यायाम शिक्षक के पद पर की गई अंशकालीन नियुक्ति का विनियमितीकरण कर दिया गया। अवैध नियुक्ति का विनियमितीकरण करने का प्रावधान शासनादेश में नहीं है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से समस्त तथ्यों की जांच कराकर अवैध रूप से किए गए विनियमितीकरण को निरस्त कराने की मांग रखी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook