Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दिन भर इंतजार, नहीं मिला नियुक्ति पत्र

संतकबीर नगर: परिषदीय शिक्षकों की भर्ती के लिए शनिवार को चयनित अभ्यर्थियों को पूरे दिन इंतजार करना पड़ा। विकल्प देने वाले महिला व दिव्यांग के साथ पुरुष अभ्यर्थी कार्यालय में पूरे दिन प्रतीक्षा करते रहें। चयन समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर न हो पाने से शाम तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला।
अब सोमवार को विद्यालय में तैनाती पत्र मिलने की संभावना है।
बीएसए कार्यालय में 115 रिक्त पदों एक सौ तेरह शिक्षको का चयन किया गया है।
सुबह कार्यालय खुलने के बाद से ही अभ्यर्थी जुटने लगे। पूरे दिन विभागीय अधिकारी व कर्मचारी नियुक्ति पत्र का कोरम पूरा करने के लिए जुटे रहे। चयन समिति के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर न होने से अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने बताया महिला व दिव्यांगों को विकल्प व पुरुषों को रोस्टर के हिसाब विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। सभी तैयारियां पूरी की ली गई। सोमवार को चयन समिति की संस्तुति के बाद नियुक्त पत्र दिए जाएंगे।
---------
दो पद रिक्त
- भर्ती प्रक्रिया में एक सौ तेरह पदों पर तैनाती की गई। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित दो पदों पर दोनों दिन किसी का भी चयन नहीं किया जा सका।
-----------
एकल हो सकते हैं विद्यालय
संतकबीर नगर:
जनपद 1053 प्राथमिक विद्यालय है। नियुक्ति के बाद संख्या के हिसाब से अधिकांश स्थान पर तीन व उससे अधिक शिक्षक विद्यालयों में तैनात किए गए। इक्का दुक्का स्थान दो शिक्षक तैनात है। बावन शिक्षकों की पदोन्नति के बाद प्राथमिक शिक्षकों की संख्या घटेगी। ऐसे में दर्जन भर विद्यालयों में व्यवस्था लड़खड़ा सकती है। कुछ विद्यालय एकल शिक्षक वाले हो सकते हैं। इसे लेकर बघौली, सेमरियावा, खलीलाबाद, नाथनगर खंड शिक्षाधिकारियों की समस्या बढ़ गई है।
--------------
पंद्रह दिनों में दर्ज करानी होगी उपस्थिति
- संतकबीर नगर:
परिषदीय विद्यालय में पदोन्नति पाने वाले बावन शिक्षकों को पत्र जारी होने के पंद्रह दिनों के भीतर विद्यालय पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति के बाद 52 उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति में सुधार होगा। इसमें चौबीस बंद विद्यालय के ताले खुलेंगे।
  • शिक्षा मित्रों का जाना तय, आगामी 2 माह अति-महत्वपूर्ण : हिमांशु राणा
  • बीएसए कार्यालय पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, कटऑफ मेरिट में अनियमितता का आरोप
  • एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा कराने के लिए 29 को घेराव
  • सरकार को सिर्फ वोट बैंक की चिंता, नौकरी देने मे यही देख रही कि शिक्षक अनपढ़ ना हों
  • हर हाल में शिक्षा मित्रो का समायोजन /मानदेय वृद्धि को पुरा करे सरकार : गाजी इमाम आला
  • जिलों के अंदर 31 अगस्त के बाद होंगे शिक्षकों के तबादले
  • प्राइमरी टीचरों को 10 सितंबर तक जॉइनिंग का मौका
  • काउन्सलिंग से वंचित शिक्षामित्रों की दोबारा शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग कराने हेतु विज्ञप्ति जारी
  • 16448 शिक्षक भर्ती हेतु आज जारी जिलेवार विज्ञप्तियां
  • बीटीसी 2015 में प्रवेश हेतु आज जारी जिलेवार विज्ञप्तियां
  • समायोजन की मांग, अनशन जारी धरना स्थल पर डटे विभिन्न जिलों से आए प्रदर्शनकारी, मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का किया एलान
  • 5 अक्टूबर से फाइनल हियरिंग होगी शुरू ,12वे और 15 वें सा संशोधन पर होगी बहस
  • शिक्षामित्र पद से सहायक अध्यापक पर समायोजित शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण/पारस्परिक स्थानान्तरण हुये निरस्त
  • सातवें वेतन आयोग के सम्बन्ध में नया आदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने किया जारी
  • अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण वर्ष 2016 प्रदेश में जिलेवार देखें ट्रान्सफर सारांश
  • अंतरजनपदीय तबादलों की सूची पर उठने लगे सवाल,पूर्वाचल के कई जिलों से अनियमितता की शिकायतें
  • 24 अगस्त 2016 की सुनवाई में क्या हुआ, जिसके मुख्य बिंदु
  • 24 Aug की हियरिंग का एकदम सच : अजय ठाकुर
  • sponsored links:
    ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

    Post a Comment

    0 Comments

    latest updates

    latest updates