मृतक शिक्षकों के आश्रित भी अब बनेंगे शिक्षक

कल दिनांक ३ अगस्त २०१६ को विशिष्ट बी०टी०सी० शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल अपने संरक्षक माननीय उमेश द्विवेदी जी(शिक्षक विधायक,लखनऊ)के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय अहमद हसन जी से विगत ६ मई २०१६ को  एसोसिएशन के साथ बेसिक शिक्षा परिषद के
उच्चाधिकारियों की माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में हुये समझौतों का अब तक क्रियान्वयन न होने के सम्बन्ध में मिला और उनसे माँग किया की ६ मई २०१६ को हुये वार्ता में तँय हुये विषयों का शीघ्र निस्तारण करवाने की कृपा करें |माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री ने एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान बताया की विगत ६ मई २०१६ को हुई बैठक में तँय हुये सभी मुद्दें उनके व्यक्तिगत जानकारी में है जिसमें से तीन प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है जिनका शासनादेश शीघ्र निर्गत हो जायेगा और शेष प्रकरणों का निस्तारण भी अतिशीघ्र हो जायेगा | साथियों माननीय मंत्री जी ने जिन माँगों के हल हो जाने व शीघ्र शासनादेश निर्गत होने की जानकारी दिया वह अधोलिखित है-------------------


(१)मृतक शिक्षकों के आश्रित अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बजाय शिक्षक ही बनेंगें जिसके लिये मृतक आश्रितों को सरकार की तरफ से दो वर्षीय बी०टी०सी० प्रशिक्षण ही कराया जायेगा |
(२)विशिष्ट बी०टी०सी० शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर माननीय उच्च एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ बैच के शिक्षकों का बकाया प्रशिक्षण मानदेय देने के लिये राज्य सरकार को दिये गये आदेश के क्रियान्वयन के लिये शीघ्र शासनादेश निर्गत होगा |
(३)पति-पत्नी दोनों के शिक्षक होने पर किसी एक को मिलने वाला एच०आर०ए० अब दोनों को मिलेगा क्योंकि इस प्रकरण की फाइल का निस्तारण अब अंतिम चरण में है और शीघ्र ही इस पर वित्त सचिव का हस्ताक्षर हो जायेगा तथा शासनादेश निर्गत हो जायेगा |
              माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में एसोसिएशन के गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी अजय सिंह जी,एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी जी तथा एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुबाष कनौजिया जी शामिल थे |
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines