Friday 5 August 2016

UPTET 72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन की रिक्तियों की सूची में मिली गड़बड़ी : डायट प्राचार्य व बीएसए तलब

हरदोई, जागरण संवाददाता: प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की अंतिम चयन सूची में खेल हो गया। 411 रिक्तियों के आधार पर काउंसिलिंग कराई गई और अब 104 रिक्तियां शेष बताई जा रही हैं। शासन तक पहुंची शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने डायट प्राचार्य व बीएसए को नियुक्ति प्रक्रिया के अभिलेखों के साथ तलब किया है।
परिषदीय विद्यालयों में 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पूरे प्रदेश में रिक्तियों के सापेक्ष मेरिट जारी कर काउंसिलिंग कराई गई थी। डायट ने बीएसए कार्यालय से रिक्तियों की सूची मांगी और उसी आधार पर काउंसिलिंग के लिए आवेदक बुलाए गए। डायट के अनुसार बीएसए कार्यालय से तीन हजार पदों के सापेक्ष विभिन्न चरणों में हुई भर्ती में कुल 2589 की नियुक्ति होने के बाद 411 रिक्तियां शेष बचने की जानकारी दी गई। जिसके सापेक्ष डायट से तीस गुना आवेदक बुलाकर उनकी काउंसिलिंग कराई गई थी, जो सूची दी गई उसके अनुसार विज्ञान वर्ग की रिक्तियां शेष नहीं बची थी। सूची में गड़बड़ी होने से डायट चयन सूची नहीं जारी कर सका। शासन तक शिकायतें भी पहुंची तो निदेशक ने पूरी जानकारी मांगी, उसके बाद भी सही सूचना नहीं दी गई। डायट के अनुसार 28 जुलाई को बीएसए कार्यालय से दूसरी सूची दी गई और उसमें तीन हजार के सापेक्ष 2603 की नियुक्ति हो जाने की बात कही गई। वर्गवार दी गई सूची में कला वर्ग के तो सामान्य श्रेणी के अधिक आवेदकों की नियुक्ति की बात सामने आई। डायट की तरफ से दोनों सूचियों में अंतर की निदेशक को जानकारी दी गई। वहीं दोनों सूचियों में अंतर से न केवल चयन सूची प्रभावित हुई बल्कि तमाम आवेदकों के भविष्य पर संकट के बादल छा गए। निदेशक ने गंभीरता से लेते हुए पूर्व में बीएसए और डायट प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा था पर सही जानकारी नहीं दी जा सकी। इस पर निदेशक ने कड़ा रुख अख्तियार किया है और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने शुक्रवार को बीएसए व डायट प्राचार्य को सभी अभिलेखों और साक्ष्यों सहित लखनऊ में तलब किया है। जिसके लिए संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह की तरफ से पत्र जारी किया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /