प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 पष्ठम बैच : मिला नियुक्ति पत्र

मिर्जापुर। बेसिक शिक्षा,  बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया ने स्टेशन रोड स्थित  अपने जनसंपर्क कार्यालय पर रविवार की दोपहर प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इन्होंने प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 पष्ठम बैच के छह माह का प्रशिक्षण  प्राप्त किया है।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सूबे के बेसिक शिक्षा एवं बाल पुष्टाहार  राज्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षकों से यह अपेक्षा की जाती है कि शिक्षक नवीन विद्यालय की तैनाती के साथ छात्र छात्राओं को अच्छे ढंग से शिक्षा प्रदान करें, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाकर कानवेंट स्कूलों के बच्चों से परिषदीय स्कूल के बच्चों की शैक्षिक स्तर बेहतर किया जा सके।
उन्होंने जनपद मुजफ्फरनगर का उदारण देेते हुए कहा कि वहां के कानवेंट स्कूल के बच्चों की अपेक्षा अपने परिषदीय बच्चों की शैक्षिक स्तर बेहतर पायी गई थी। बता दें कि 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती शिक्षा विभाग में  होनी थी। उसी के तहत जारी की गई छठवीं कट आफ मेरिट  से 209 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती होनी थी। मेरिट के अनुसार शिक्षकों का चयन कर लिया था।

 अपने छह महीने की ट्रेनिंग के दौरान तीन माह तक डायट में ट्रेनिंग दी गई इसके बाद तीन महीने तक विद्यालयों में छात्रों को शिक्षा देने के लिए लगाया गया। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी मनभरन राम राजभर, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी किरन बाला सिंह, संजय यादव, मनोज यादव, राजेश कुमार वैश्य,  फुंदन लाल आदि रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines