Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीईटी परीक्षा से सम्बंधित बैठक आयोजित

बुलंदशहर: 07 Nov 2016 || जिलाधिकारी श्री आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में 19 दिसम्बर 2016 को होने वाली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने प्राईमरी व अपर प्राईमरी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह परीक्षा केन्द्रों का भली भांति निरीक्षण कर ले। जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि परीक्षा में कुल कितने अभ्यर्थी भाग ले रहे है इसके लिए क्या-क्या तैयारियां की गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि यह परीक्षा दो चरणों में करायी जायेगी। अपर प्राईमरी परीक्षा में कुल 7100 बच्चे तथा प्राईमरी के लिए 2550 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दस परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। जिनमें से राजकीय इण्टर कालेज बुलन्दशहर, राजकीय कन्या इन्टर कालेज, डी0ए0वी इन्टर कालेज, जे0पी0 जनता इण्टर कालेज, गांधी बाल निकेतन कन्या इन्टर कालेज, मुस्लिम इन्टर कालेज, एफ0बी0एम0 कन्या इन्टर कालेज, केन्द्रिय विद्यालय महात्मा गांधी मार्ग, डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल बुलन्दशहर को चयनित किया गया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा को सही तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रयाप्त पुलिस बल लगाया जायेगा तथा प्रश्न पत्र को ट्रेजरी के लॉकर में रखा जायेगा। प्रश्न पत्रों का वितरण मजिस्ट्रेट व पुलिस निगरानी के तहत केन्द्रों के लिए किया जायेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक क्राइम, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रमायुक्त, परिवहन संभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates