डीएम सख्त, अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश

जागरण संवाददाता, बरेली : डीएम पंकज यादव ने बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव को विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देश पर नगर क्षेत्र के स्कूलों में बीईओ ने निरीक्षण किया था। इसमें करीब छह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे।
बीएसए को डीएम ने निरीक्षण रिपोर्ट अनुमोदन के बाद भेज दी है।
डीएम के निर्देश पर एक अक्टूबर को बीईओ ने नगर क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर में स्थित करीब 30 विद्यालयों और कॉलेजों को निरीक्षण किया गया। इसमें छह शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। बीईओ को प्राथमिक विद्यालय गुलाब नगर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले थे। प्राथमिक विद्यालय बिधौलिया में अध्यापक प्रवीन सक्सेना, प्राथमिक विद्यालय फरीदापुर चौधरी में शिक्षिका कल्पना वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरूनगला द्वितीय की शिक्षिका हरजिन्दर कौर अनुपस्थित मिले। प्राइमरी स्कूल रोहिला टोला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हवाले चल रहा था। यही स्थिति प्राथमिक विद्यालय तलाशेपुर की रही। यहां चार शिक्षक तैनात है। इनमें प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। बीईओ की ओर से निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई थी। जिस को डीएम ने संस्तुति देते हुए बीएसए को भेज दिया है। साथ ही निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
-डीएम ने अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जल्द ही शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। -
ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव, बीएसए
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines