Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षा प्रेरकों का बेमियादी धरना शुरू,राज्यकर्मी का दर्जा देने व 30 महीने का बकाया मानदेय का भुगतान करने और चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना हुआ शुरू

कलेक्ट्रेट परिसर में धरने के दौरान नारेबाजी करते प्रेरक।कलेक्ट्रेट परिसर में धरने के दौरान नारेबाजी करते प्रेरक।प्रतापगढ़ : साक्षरता कर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा देने व 30 महीने का बकाया मानदेय का भुगतान
करने और चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार से कचहरी में बेमियादी धरना शुरू किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यवान सिंह ने कहा कि साक्षरता कर्मी कई दशक से साक्षरता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। संतोषजनक मानदेय न मिलने से परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बाधित चल रही है। जिला महासचिव शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार द्वारा प्रेरकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो जिले के सभी साक्षरताकर्मी 28 नवंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे। जिला समन्वयक संदीप मिश्र, सुषमा पांडेय, मनोज शर्मा, मोहम्मद वसीम, शिव कुमार, जोखनलाल, श्यामसुंदर, मो. वजीर, राजेश सिंह, ओम प्रकाश, कमलादेवी मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook