Advertisement

गूगल पर किया ट्रेंड- 'काले धन को सफेद धन में कैसे बदला जाए

नई दिल्ली मंगलवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी रात से 500 और 1000 के नोटों के बंद होने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इनके बदले पांच सौ व दो हजार के नए नोट जारी किये जाएंगे जो आज सुबह से मिलना भी शुरु हो गए।
कालेधन पर पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद गूगल पर 'कालेधन को सफेद धन में कैसे बदला जाए' ट्रेंड हुआ। इसको सर्च करने वालों में सबसे पहले स्थान पर गुजरात रहा। इसके बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई रही। यहां के लोगों ने भी कालेधन को सफेद धन में बदलने के लिए कई बार सर्च किया। गूगल पर कालेधन को सफेद करने के बारे में सर्च करने वालों में हरियाणा के लोग तीसरे नंबर पर रहे।

इसके अलावा लोगों ने गूगल पर यह भी खूब सर्च किया कि काले धन को कैसे बदला जाये। इसको सर्च करने में हरियाणा नंबर एक राज्य बना। वहीं, गुजरात दूसरे स्थान पर रहा।

मालूम हो कि पीएम मोदी के इस कदम के बाद देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी सरकार के इस कदम की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि ईमानदार लोग इस फैसले से खुश होंगे लेकिन जिन्होंने ईमानदारी से पैसा नहीं जमा किया है, उनके लिए यह फैसला परेशानी लेकर आयेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news