समायोजन ना होने से शिक्षामित्र की हार्ड अटैक से मौत/ परिजनो मे मचा कोहराम

दहगवां: सुप्रीमकोर्ट मे शिक्षामित्रो के केस की लगी तारीख व बगैर सुनबाई के कोर्ट की तारीख लम्बी होने से आहत एक शिक्षामित्र की स्कूल परिसर मे ही ह्रदयगति रुकने से मौत हो गयी
बताते चले कि कस्बा दहगवां निवासी बाहिद अली 42 बर्ष पुत्र साबिर अली कस्बा दहगवां मजरा जल्लूपुर के प्राथमिक बिद्यालय मे  शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे रोज की भांति शनिवार को भी बह स्कूल गये हुए थे जहां लगभग एक बजे ह्रदयगति रुकने  से उनकी मौत हो गयी
बताया जाता है कि बाहिद अली सहायक अध्यापक पद पर समायोजन ना हो पाने के कारण काफी परेशान रहते थे उससे एक दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट मे चल रहे शिक्षामित्र प्रकरण का निदान हो पाने कारण वह अत्यन्त गम्भीर हो गये अौर परिजनो के अनुसार दिनांक 17 नबम्बर से ना कुछ खाते थे ना ही किसी से बात करते थे सुप्रीम कोर्ट मे शिक्षामित्रो की तारीख लगी थी तारीख मे सभी शिक्षामित्रो को पूरी उम्मीद थी कि बचे हुए शेष शिक्षामित्रो को समायोजन शिक्षक पद पर हो जायेगा लेकिन ऐसा ना होने के चलते बह सदमे मे रहने लगे अौर बह यह सदमा सहन ना पा सके अौर शनिवार को उनकी ह्रदयगति रुकने से मौत हो गयी बाहिद अली अपने पीछे पत्नी रकीना बेगम एक बेटी व तीन बेटों को रोता बिलखता छोड गये उनकी मौत से परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines