Breaking Posts

Top Post Ad

परिषदीय शिक्षकों के तबादले में ताक पर रखे मानक!

जागरण संवाददाता, कानपुर : हाल में ही हुए परिषदीय शिक्षकों के तबादले को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों के निशाने पर हैं।
ऐसे कई उदाहरण देते हुए बीएसए और एडी बेसिक से यह शिकायत की गई है कि जो स्थानांतरण किए गए उनमें मानकों को ताक पर रखा गया।
कल्याणपुर के ठाकुर प्रसाद पुरवा विद्यालय में विज्ञान शिक्षक का एक पद है लेकिन यहां इसी विषय वर्ग के दो अध्यापकों को भेजा गया। इसी तरह रामपुर भीमसेन में एक विज्ञान वर्ग का शिक्षक कार्यरत है, बावजूद इसके दो शिक्षकों को भेजने की बात कही गई। इस संबंध में बीएसए अंबरीष यादव ने बताया कि सभी स्थानांतरण जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद किए गए। वहीं उक्त विद्यालयों में विज्ञान वर्ग के शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर कहा कि नियमानुसार उच्च परिषदीय विद्यालयों में एक विज्ञान और एक गणित के शिक्षक को भेजा गया। इसके उलट उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ (जनपदीय) के अध्यक्ष राकेश बाबू पांडेय का कहना है कि बीएसए से एक हफ्ते के अंदर मामले पर आख्या मांगी थी। लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। बता दें इस मामले में एडी बेसिक डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने भी बीएसए से सभी तथ्यों के साथ रिपोर्ट मांगी है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook