latest updates

latest updates

22 फ़रवरी की डेट हेतु बेस्ट वकीलों की टीम के साथ 72825 ओल्ड एड की पैरवी हेतु उतरेंगे : 72825 selected teachers

72825 परिवार के सम्मानित अध्यापकों
आज दिनांक 24 जनवरी 2017 को सीतापुर जिला संगठन के आदेश और आमन्त्रण पर ऋषिभूमि पावन तीर्थ मिश्रिख में आयोजित संगठन की मीटिंग में प्रतिभाग किया।
मीटिंग में बड़े भाई उमेश वर्मा, जी, देवेन्द्र सिंह जी ,अविनाश पाण्डेय ,प्रमोद जी ,जुझारू साथी राजीव गौड़ जी, अनुज शशांक त्रिवेदी जी ,श्रवण त्रिवेदी जी प्रवीण सिंह जी सुनील कुमार जी,भाई नईम शेख जी अनूप कुमार शर्मा जी आनंद देव जी महेश सक्सेना जी रामराज जी जनक सिंह जी आदि टेट मेरिट के सिपाही उपस्थित रहे ।
मीटिंग का उद्देश्य 22 फ़रवरी की डेट हेतु आपसी सम्वाद था । मीटिंग अपने उद्देश्यों में पूर्ण सफल रही।
हम पैरवीकार किसी जिला संगठन और साधारण शिक्षक के दम से नेतृत्व कर पाते हैं, अतः उनके द्वारा बताये गए मार्ग का अनुपालन मेरे द्वारा अवश्य किया जायेगा ।
सीतापुर संगठन ने सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है, इस संगठन का आदेश शिरोधार्य होगा और हम अपनी बेस्ट वकीलों की टीम के साथ 72825 ओल्ड एड की पैरवी हेतु उतरेंगे।
सीतापुर टीम के ओजस्वी वक्ता और युवा अग्रणी साथी पुनीत शुक्ला जी का भी चुनाव ड्यूटी परिसर से टेलीफोनिक समर्थन प्राप्त हुआ।
बड़े भाई उमेश वर्मा जी और विक्रम बहादुर सिंह जी समेत समस्त शिक्षक भाई बहनोँ को हार्दिक आभार।
आपका साथी
निर्भय सिंह
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates