Breaking Posts

Top Post Ad

नए वर्ष में खिलेंगे शिक्षा के नए फूल, परिषदीय स्कूलों को मिलेंगे नए शिक्षक

हमीरपुर : नए वर्ष में शिक्षा का स्तर सुधारने से लेकर भवनों की स्थित को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इसमें बालिकाओं की शिक्षा का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नये वर्ष में परिषदीय स्कूलों की शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कई नए प्रयास किए जा रहे हैं।1 बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रजापति ने तीन सदस्यीय टीम बनाई है। यह टीम स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षा के स्तर की जांच करेंगी। प्रतिदिन बीएसए को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिस स्कूल में शिक्षा का स्तर कमजोर मिलेगा उस स्कूल के शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को देर से मिलने वाली किताबों को भी समय से उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। अगले सत्र से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को समय से किताबें उपलब्ध हो जाएंगी। मिडडे-मील की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। 1220 शिक्षकों की होगी भर्ती : परिषदीय स्कूलों में जनवरी के अंत तक 220 नए शिक्षकों की भर्ती कर ली जाएगी। इससे शिक्षकों की कमी से जूझ रहे परिषदीय स्कूलों की समस्या दूर होगी। 1गिराए जाएंगे जर्जर भवन : परिषदीय स्कूल के जर्जर भवनों की सूची बनाकर उनको गिरा दिया जाएगा। ताकि कोई हादसा न हो
सके। उससे निकलने वाली ईटों को विभाग स्वयं प्रयोग में लेगा। अवशेष की नीलामी कराई जाएगी।1छात्रओं को मिलेगा छात्रवास :माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मौदहा में 100 छात्रओं के रुकने के लिए छात्रवास का निर्माण कराया जा चुका है। आगामी शिक्षा सत्र से उसको चालू करा दिया जाएगा। इससे दूर से स्कूल आने वाली छात्रओं को राहत मिलेगी।मौदहा में तैयार हो रहा बालिकाओं का छात्रवास। जागरण

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook