माननीय बेसिक शिक्षा राज्य मन्त्री श्री वसीम अहमद जी के आवास पर पहुँच कर उनसे कई विन्दुओं पर बार्ता हुई

आज दिनाँक 24.12.16 को संयुक्त सक्रिय टीम के दुष्यन्त चौहान और हरेन्द्र सिंह रानू द्वारा माननीय बेसिक शिक्षा राज्य मन्त्री श्री वसीम अहमद जी के आवास पर पहुँच कर उनसे कई विन्दुओं पर बार्ता हुई
(1) 9 जनवरी और 22 फरबरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सरकार द्वारा सीनियर वकीलो को खड़ा किया जाना जिससे अच्छी तरह पैरवी हो सके
(2) अभी हाल ही में जो 2 तारीखों पर सरकारी वकीलो द्वारा किया गया वह सभी विस्तार से वताया
(3)नोडल अधिवक्ता द्वारा संयुक्त सक्रिय टीम के लोगो से भी बार्ता करना
इन सभी बातो को सुनकर मन्त्री जी ने हम लोगो द्वारा जो लिखित पत्र दिया गया था उसको प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा बात की गई और कहा गया की किसी तरह की शिथिलता ना वर्ती जाये
जनपद बरेली में ज़िला स्तरीय ट्रान्सफर के लिए बी.एस.ए से फ़ोन द्वारा कहा गया की तत्काल ट्रान्सफर करे
दुष्यन्त चौहान(बरेली)

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines