उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में साक्षात्कार पर फैसला आज

 इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की भर्तियों को आगे बढ़ाने पर शुक्रवार को होने वाली अहम बैठक में फैसला होगा। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए चल रहे साक्षात्कार को पिछले 23 मार्च को स्थगित कर दिया गया था, जबकि शासन स्तर से इस आयोग के इंटरव्यू पर रोक के लिए नहीं कहा गया, बल्कि आयोग
अध्यक्ष प्रभात मित्तल ने खुद संज्ञान लेते हुए 24 से 31 मार्च तक होने वाले इंटरव्यू स्थगित किये थे।
प्रदेश की नई सरकार की ओर से पहले लोकसेवा आयोग उप्र फिर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और बेसिक शिक्षा विभाग की भर्तियां रोकी जा चुकी हैं। उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में भी इन दिनों विज्ञापन संख्या 46 के तहत अशासकीय माध्यमिक कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू चल रहा है। यह भर्ती 45 विषयों के 1652 प्रोफेसर पदों के लिए हो रही है उनमें से 44 विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है और 34 विषयों का अंतिम परिणाम घोषित हो चुका है, बाकी 10 विषयों के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू चल रहा था।1आयोग अध्यक्ष ने बताया कि लोकसेवा आयोग के इंटरव्यू स्थगित होने के बाद उन्होंने भी प्रमुख सचिव से वार्ता की थी। अध्यक्ष ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्होंने 31 मार्च तक के इंटरव्यू को स्थगित कर दिया, क्योंकि अभ्यर्थी कम संख्या में आ रहे थे। साक्षात्कार रोक की मियाद शुक्रवार को पूरी हो रही है। आयोग अध्यक्ष मित्तल ने बताया कि इस संबंध में अहम बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी और जो फैसला होगा उसी के अनुरूप कार्य करेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines