अनुदेशकों का मानदेय 17 हजार करने की तैयारी , पिछले साल बढ़ा था 1470 रुपये

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में संविदा पर कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय दोगुना करने की तैयारी है।
प्रदेशभर में कार्यरत तकरीबन 33 हजार अनुदेशकों को फिलहाल 8470 रुपये मानदेय मिल रहा है। इसे बढ़ाकर 17 हजार करने का प्रस्ताव सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ ने मार्च में केंद्र को भेजा था। लेकिन मंत्रलय ने इसे नामंजूर कर दिया था। इसके बाद अनुदेशकों के प्रतिनिधिमंडल ने छह अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे उच्च प्राथमिक अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव भोलानाथ पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने प्रस्ताव पर पुर्नविचार के लिए सचिव बेसिक से संपर्क किया। इसके बाद बोर्ड की बैठक में 17 हजार मानदेय देने पर सहमति बन गई।
2012-13 शैक्षिक सत्र से कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा के अंशिाकलक अनुदेशकों की भर्ती शुरू हुई थी। शुरुआत में इन्हें सात हजार रुपये मानदेय मिलता था जिसे पिछले साल बढ़ाकर 8470 रुपये कर दिया गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines