इलाहाबाद संजोग मिश्र : यूपी बोर्ड के 25 हजार से अधिक स्कूलों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें लागू करने की तैयारी है। सरकार के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने एनसीईआरटी से संपर्क किया है।
मानव संसाधन विकास मंत्रलय पूरे देश में एनसीईआरटी की किताबें लागू करना चाह रहा है। पूरे देश में एक जैसा सिलेबस होने पर प्रतियोगिता में किसी बोर्ड विशेष के छात्रों को फायदा व दूसरे बोर्ड के छात्रों को नुकसान जैसी बात नहीं रह जाएगी। सूत्रों के अनुसार अब तक 17 राज्यों ने एनसीईआरटी की किताबें लागू कर दी है। हाल ही में तमिलनाडु ने इसे लागू करते हुए किताबें प्रकाशित करने का कॉपीराइट एनसीईआरटी से लिया है। यूपी में यदि एनसीईआरटी की किताबें लागू होती है तो यह 18वां राज्य हो जाएगा।
भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले जारी अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में कक्षा 12 तक गरीब परिवार से आए छात्र-छात्रओं को सभी पुस्तकें, स्कूल यूनिफार्म, जूते तथा स्कूल बैग मुफ्त देने का वादा किया था। सरकार सवा करोड़ से अधिक को एनसीईआरटी की मुफ्त किताबें देती है तो अलग से बजट का प्रावधान करना होगा। यूपी बोर्ड अपना सिलेबस तय करता है और निजी प्रकाशक किताबें छापकर तय कीमत पर बाजार में उपलब्ध कराते हैं। बच्चों को किताबें खरीदनी पड़ती है।
एनसीईआरटी की किताबें सबसे प्रामाणिक मानी जाती हैं। सिविल सेवा की सर्वोच्च आईएएस परीक्षा से लेकर अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी एनसीईआरटी की किताबों से ही सवाल पूछे जाते हैं। इनके लागू होने से यूपी के बच्चों को काफी लाभ होगा। यूपी की किताबों की समय-समय पर समीक्षा तो होती है लेकिन एनसीईआरटी जैसा समृद्ध व अपडेट सिलेबस नहीं है। यूपी बोर्ड की किताबों में तमाम गैर जरूरी विषय शामिल हैं। इंटर में ऐसे प्रैक्टिकल हैं जो कई दशकों से चले आ रहे हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 20 नवम्बर 2013 के दिन को आने वाले समय में जल्द ही मा0 सुप्रीम कोर्ट में भी दोहराएंगे ....... गणेश शंकर दीक्षित
- 26 अप्रैल : शिक्षक भर्ती CA4347-4375/2014 आगामी फाइनल सुनवाई हेतु तैयारी : मयंक तिवारी
- 26 अप्रैल : शिक्षक भर्ती केस से शुरू से जुड़े (शिक्षा-मित्रों के विनाशक) अधिवक्ता आनंद नंदन जी को आज से ही ब्रीफ करना स्टार्ट : हिमांशु राणा
- हिमांशु राणा : वर्तमान उत्तर-प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह जी कभी शिक्षा-मित्रों के विरुद्ध लखनऊ बेंच में खड़े हो चुके हैं
मानव संसाधन विकास मंत्रलय पूरे देश में एनसीईआरटी की किताबें लागू करना चाह रहा है। पूरे देश में एक जैसा सिलेबस होने पर प्रतियोगिता में किसी बोर्ड विशेष के छात्रों को फायदा व दूसरे बोर्ड के छात्रों को नुकसान जैसी बात नहीं रह जाएगी। सूत्रों के अनुसार अब तक 17 राज्यों ने एनसीईआरटी की किताबें लागू कर दी है। हाल ही में तमिलनाडु ने इसे लागू करते हुए किताबें प्रकाशित करने का कॉपीराइट एनसीईआरटी से लिया है। यूपी में यदि एनसीईआरटी की किताबें लागू होती है तो यह 18वां राज्य हो जाएगा।
भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले जारी अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में कक्षा 12 तक गरीब परिवार से आए छात्र-छात्रओं को सभी पुस्तकें, स्कूल यूनिफार्म, जूते तथा स्कूल बैग मुफ्त देने का वादा किया था। सरकार सवा करोड़ से अधिक को एनसीईआरटी की मुफ्त किताबें देती है तो अलग से बजट का प्रावधान करना होगा। यूपी बोर्ड अपना सिलेबस तय करता है और निजी प्रकाशक किताबें छापकर तय कीमत पर बाजार में उपलब्ध कराते हैं। बच्चों को किताबें खरीदनी पड़ती है।
एनसीईआरटी की किताबें सबसे प्रामाणिक मानी जाती हैं। सिविल सेवा की सर्वोच्च आईएएस परीक्षा से लेकर अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी एनसीईआरटी की किताबों से ही सवाल पूछे जाते हैं। इनके लागू होने से यूपी के बच्चों को काफी लाभ होगा। यूपी की किताबों की समय-समय पर समीक्षा तो होती है लेकिन एनसीईआरटी जैसा समृद्ध व अपडेट सिलेबस नहीं है। यूपी बोर्ड की किताबों में तमाम गैर जरूरी विषय शामिल हैं। इंटर में ऐसे प्रैक्टिकल हैं जो कई दशकों से चले आ रहे हैं।
- 26 अप्रैल : उत्तरप्रदेश शिक्षक भर्ती केस , समाजवादी भर्तियों का अंत , योग्यता बनाम अयोग्यता
- त्रिपुरा के कारण दोनों जज पूरे मामले और नियम से वाकिफ , 839 कि नौकरी शिक्षा मित्र के बाहर होने पर ही , 26 एप्रिल केस करेगे फाइनल
- 26 को शिक्षा मित्रों का जाना 100% तय , फैसला 20 मई के बाद किसी भी दिन
- अकेडमिक भर्ती वाले 72825 और शिक्षामित्रों से सीखें अन्यथा कोर्ट में कुछ भी हो सकता है
- 26 अप्रैल को 4347/2014 की मेरिट पर बहस , हियरिंग के लिए कुल 3 याचिकाकर्ता
- 26 अप्रैल : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब कोर्ट नंबर 13 में जस्टिस आदर्श कुमार गोयल जी और जस्टिस उदय उमेश ललित जी की बैंच में : मयंक तिवारी
- Big Breaking : सुनवाई लगातार दो दिन चलेगी 26 और 27 अप्रैल 2017 को , मुकदमा शीघ्र निस्तारण की तरफ अग्रसर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments