रिजल्ट के इंतजार में टूट रहीं उम्मीदें, एक वर्ष से नहीं निकला रिजल्ट अभ्यर्थियों ने सीएम से लगाई गुहार

लखनऊ : लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सम्मिलित का परिणाम अभ्यर्थियों के लिए गले की फांस बन गया है। इंजीनियरों के 936 पदों की भर्ती के विज्ञापन से लेकर लिखित परीक्षा करवाने में ही करीब चार साल बीत चुके हैं।
दिसंबर 2013 में इन पदों का विज्ञापन निकला और परीक्षा बीते वर्ष अप्रैल 2016 में आयोजित की गई। तब से लेकर अभी तक अभ्यर्थी परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कई बार आयोग के अधिकारियों से संपर्क भी किया लेकिन कोई माकूल जवाब न मिलने से वह परेशान हैं।1अभ्यर्थी जितेंद्र कुमार, बृजेश यादव, अशोक सिंह और शशांक का कहना है कि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा की लिखित परीक्षा बीती 10 से 13 अप्रैल 2016 के बीच हुई, लेकिन इसका परिणाम एक साल बाद भी घोषित नहीं हो पाया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह इस मामले को लेकर अधिकारियों के पास गए, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। अधिकारियों ने कहा कि कॉपी चेक करने के लिए एक्सपर्ट नहीं मिल पा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने सीएम को ज्ञापन देकर मांग की है कि वह परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने का आदेश दें।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines