9342 एलटी ग्रेड की भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर धरना

माध्यमिक शिक्षा विभाग में एलटी ग्रेड की भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग कर अभ्यर्थियों ने गुरूवार को गांधी प्रतिमा पार्क में धरना किया।
उनका कहना है कि भर्ती में पारदर्शिता को ध्यान में रख कर मेरिट सूची जारी कर उन्हें नियुक्ति प्रदान की जाए। इस दौरान अभ्यर्थियों के प्रतिनिमंडल ने जनता दर्शन में सीएम के समक्ष अपनी बात रखी।
गांधी प्रतिमा पार्क में धरने के दौरान अभ्यर्थी रमेश चक्रवर्ती ने बताया कि वर्ष 2016 में शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक(एलटी ग्रेड) की 9342 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी।
पद के सापेक्ष करीब छह लाख बीएड अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसके बाद यह प्रक्रिया यही थमने के साथ रोजगार का यह अवसर भी दूर होता गया। वहीं अभ्यर्थियों ने मांग की कि मूल विज्ञप्ति के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि जनता दर्शन में सीएम ने उन लोगों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines