दो केंद्रों पर परीक्षा में जुटेंगे BTC 2014 सत्र के प्रशिक्षु, मानक के अनुरूप व्यवस्थाओं को पूरा किया जाएगा

भोगांव: बीटीसी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने जा रहे निजी संस्थानों व डायट के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों का आवंटन कर दिया है। सत्र 2014 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में कायम सिंह कॉलेज केंद्र पर
पांच निजी संस्थानों के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
कपिलमुनि परीक्षा केंद्र पर 7 कॉलेजों के अभ्यर्थी दस्तक देंगे। 1बीटीसी सत्र 2014 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में डायट व 12 निजी संस्थानों के 685 प्रशिक्षुओं को शामिल होना है। तीन दिन तक चलने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद ने भारतीय कपिलमुनि महाविद्यालय करपिया व कायम सिंह कॉलेज औरंध को परीक्षा केंद्र बनाया था। भारतीय कपिलमुनि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए चंद्रकमल महाविद्यालय बिछवां, मूíत देवी कॉलेज, विजय स्वरूप महाराज कॉलेज, अमली देवी कॉलेज कोसमा, रामा डिग्री कॉलेज करहल, कपिलमुनि कॉलेज, सम्राट पृथ्वीराज सिंह कॉलेज घिटौली के प्रशिक्षु दस्तक देंगे। कायम सिंह कॉलेज औरंध परीक्षा केंद्र पर डायट के समक्ष प्रशिक्षुओं के अतिरिक्त जीएसएम कॉलेज बेवर, एनके कॉलेज जागीर, नत्थू सिंह कॉलेज करहल, अबधूतानंद कॉलेज भाग्यनगर किशनी व कायम सिंह कॉलेज के प्रशिक्षुओं की परीक्षा होगी। 1केंद्रों पर प्रशिक्षुओं की नामावली और अन्य आवश्यक जानकारियां मुहैया कराई जा रही हैं। मानक के अनुरूप व्यवस्थाओं को पूरा कराया जा रहा है। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि केंद्रों के निर्धारण के साथ प्रशिक्षुओं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines