अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, जिलाधिकारी ने शिक्षकों को दी कड़ी हिदायत

एटा: प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार और अध्यापकों की शत फीसद उपस्थिति को लेकर डीएम ने कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बेसिक शिक्षा की बैठक की। जिसमें कड़ी हिदायत दी कि विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम अमित किशोर ने कहा, शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय पहुंचें। पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। 20 मई तक विद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्रओं के आधार पंजीयन की स्थिति पूरी की जाए। विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। जिसमें अनुपस्थित एवं शिक्षण कार्य में ध्यान न देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मैन्यू के अनुसार और अच्छी गुणवत्ता का मिड-डे मील बंटना चाहिए। बीएसए आरके वर्मा ने बताया, पिछले माह 1620 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अनुपस्थित मिले 30 शिक्षकों को निलंबित करने के साथ ही लगातार अनुपस्थित चल रहे 25 शिक्षकों की बर्खास्तगी के नोटिस जारी किए गए हैं। बैठक में पीडी आरके गौतम, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, एओ अजय कुमार, सभी एबीएसए, डीसी आदि मौजूद थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines