BTC की मान्यता को होगी मानकों की जाँच पड़ताल, सत्र 2017-18 के लिए तीन सदस्यीय समिति करेगी मानकों की जांच

भोगांव: दो वर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम के संचालन के लिए मान्यता को आवेदन करने वाले निजी संस्थानों में मानकों की पड़ताल के लिए जिला स्तरीय समिति दस्तक देगी। निजी संस्थानों में मान्यता के लिए पैनल की को जल्द पूरा करने के शासन ने निर्देश जारी किए हैं।
सत्र 2017-18 के लिए 5 कॉलेजों में पैनल किया जाएगा। बीटीसी प्रशिक्षण को संचालित करने के लिए सत्र 2017-18 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद में आवेदन करने वाले संस्थानों को एनओसी मिलने के बाद शासन को पत्रवली भेजी थी। शासन ने इनमें निर्धारित मानकों का पता लगाने के लिए जनपदीय समिति को निर्देशित किया है। इन संस्थानों में मानक की जांच पड़ताल करने के लिए जिला स्तरीय समिति को भौतिक सत्यापन करना होगा। समिति के अनुमोदन के बाद ही संबंधित निजी संस्थानों को पाठ्यक्रम के संचालन के लिए हरी झंडी मिलना संभव होगा। नए सत्र में मान्यता के लिए आवेदन करने वाले संस्थानों में स्थलीय निरीक्षण के लिए डायट प्राचार्य, बीएसए व संबंधित तहसील के एसडीएम की टीम को गठित किया है। इस टीम को आवेदन करने वाले निजी संस्थान अंगद प्रताप सिंह कॉलेज ऑफ एजूकेशन कुबेरपुर, गजाधर सिंह कॉलेज नगला खुरदन कुर्रा, ओमप्रकाश कॉलेज ऑफ एजूकेशन पुडरी, जिलेदार सिंह बालिका महाविद्यालय सुल्तानपुर किशनी, मां ईश्वरी देवी उनहार सिंह डिग्री कॉलेज गनेशपुर बलारपुर बिछवां में दस्तक देनी होगी। तय समय सीमा के अंदर पैनल की को पूरा करने के निर्देश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जारी किए हैं। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह, प्रवक्ता आरेंद्र चौहान ने बताया कि निजी संस्थानों में मानकों की जांच पड़ताल के लिए जल्द को पूरा किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines