जल्द भरे जाएं परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खाली चल रहे पद

चित्रकूट: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खाली चल रहे प्रधानाध्यापकों के पद भरे जाने की मांग की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर प्रधानाचार्य का पद सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति से भरने की मांग की।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष सोमनाथ यादव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खाली चल रहे प्रधानाध्यापकों के पद उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों और प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्यों की प्रोन्नति से भरे जाने चाहिए। पिछले वर्ष प्रधानाचार्य के 84 पद शिक्षकों की पदोन्नति से भरे गए थे। प्रत्येक ब्लाक में प्रोन्नत पाने वाले शिक्षकों की सूची बन रही है। इस प्रकार की अंतिम सूची बनवाकर प्रकाशित कराई जाए। प्रोन्नत प्रधानाचार्यों की तैनाती के लिए रिक्त विद्यालयों की सूची का भी प्रकाशन कराया जाए ताकि इस कार्य में पारदर्शिता प्रदर्शित हो। परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 30 जून तक गर्मी का अवकाश रहता है। इस कारण इस दौरान यह कार्य नहीं हो सकता है। मांग किया कि प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति का कार्य 20 मई तक पूर्ण कर लिया जाए। इस दौरान जानकी शरण त्रिपाठी, हरिहरनाथ ¨सह, द्रोपदी अग्रवाल, बाबूलाल यादव, पप्पू यादव, चंद्रमोहन शुक्ल, कमलेश सोनी व अर¨वद शिवहरे आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines