जिले में 335 शिक्षक मिले सरप्लस, समायोजन की तैयारी शुरू

 फीरोजाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में 335 शिक्षक सरप्लस मिले हैं। विभाग ने इनके समायोजन की तैयारी शुरू कर दी है। सूची जारी होने के बाद शिक्षकों की धड़कन बढ़ गई हैं।
गुरूवार को छुटटी के बाद भी शिक्षक सूची जानने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र, बीएसए दफ्तर के चक्कर काटते नजर आए। सरकार ने शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। छात्र संख्या की तुलना में ज्यादा शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। पिछले दिनों ब्लॉक से आई सरप्लस शिक्षकों की सूची कर विभाग ने अनंतिम सूची तैयार की है। जिले में करीब 335 शिक्षक सरप्लस के दायरे में आ रहे हैं। विभाग द्वारा शुक्रवार को सूची को ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर चस्पा किया जाएगा। अगर किसी शिक्षक के सीनियर होने के बाद भी गलती से नाम सूची में आ गया है
तो वे शुक्रवार शाम तीन बजे तक ही प्रत्यावेदन सौंप दें, ताकि प्रत्यावेदन पर विचार कर शाम तक सूची को अंतिम रूप दिया जा सके। बीएसए डॉ.सच्चिदानंद यादव ने कहा है कि प्रत्यावेदन के बाद अंतिम सूची तैयार कर समायोजन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines