प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने पर योगी सरकार का ध्यान नहीं

लखनऊ : पौधरोपण अभियान के साथ स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई थी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्कूल बैग, यूनिफार्म और किताबें वितरित की थीं।
लेकिन सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। शिक्षकों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किए बगैर बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिलेगी। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) द्वारा हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर दिया जा रहा धरना छठे दिन भी जारी रहा।
धरना दे रहे संदीप पांडे, प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में जितनी भी भौतिक सुविधाएं दी जानी चाहिए वह दी जा रही हैं। लेकिन, जैसे-जैसे भौतिक सुविधाएं बढ़ी हैं, शिक्षा का स्तर घटा है। उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल का मानना है कि शिक्षा की गुणवत्ता इसलिए गिरी है क्योंकि विद्यालयों के संचालन की जिम्मेदारी उठाने वालों के बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने पड़ेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines