Breaking Posts

Top Post Ad

असमायोजित शिक्षामित्रों मामले में राज्य सरकार को सप्ताह भर का और समय मिला

*राज्य सरकार को सप्ताह भर का और समय मिला।*
जैसाकि हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि राज्य सरकार 32000 असमायोजित शिक्षामित्रों के लिए क्या निर्णय ले रही है वो अपने हलफनामे में दाखिल करेगी।

आज हुई सुनवाई में 6 नम्बर पर केस पुट अप हुआ लेकिन राज्य कॉउंसिल ने अपनी बात रखने के लिए समय मांगा जिसके लिए कोर्ट ने पास ओवर दे दिया। लंच  बाद पुनः सुनवाई हुई लेकिन राज्य के वकील ने हलफनामा दाखिल करने के लिए फिर समय मांगा। इस पर हमारे वकीलों द्वारा लंबा समय न देने के लिए प्रतिवाद किया। *कोर्ट ने स्टेट के वकीलों को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह का और समय दे दिया। अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी। मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप की तरफ से सुनील फ़र्नान्डिस, आस्था शर्मा और अर्णव विद्यार्थी ने पक्ष रखा।।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप, यूपी।।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook