जुलाई में ही पूरा हो समायोजन: अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मव लिया गया फैसला

चित्रकूट: अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को तुलसी पार्क में हुई। इसमें समायोजन जुलाई माह की छात्र आख्या के आधार पर करने व ड्रेस की 75 फीसद धनराशि अतिशीघ्र एसएमसी खातों में भेजने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सोनी ने कहा कि समायोजन की प्रक्रिया जुलाई महीने की छात्र आख्या के अनुसार पूरी की जाए। जबकि समायोजन जुलाई नहीं अन्य महीनों की छात्र संख्या के आधार पर करने की जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि नया सत्र चालू हो गया है। स्कूल में बंटने वाली नि:शुल्क ड्रेस की 75 फीसद धनराशि अतिशीघ्र एसएमसी के खातों में भेजी जाए। जिला महामंत्री बृजेन्द्र कांत ने कहा कि सितंबर 2015 से मार्च 2016 तक प्रमोशन की अवशेष व 17140 के बकाया भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों के वेतन में एचआरए माह मई व जून के बकाया वेतन के साथ भुगतान किया जाए। शिक्षकों पर बिना स्पष्टीकरण मांगे कार्रवाई कर दी जाती है। अखिलेश श्रीवास्तव, नवनीत निगम, राजाराम ¨सह, पंकज ¨सह, मोतीलाल, धर्मेंद्र, कुशल व मुकेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines