तीन बिंदुओं पर चर्चा , यदि ऐसा नहीं हुआ तो शिक्षक करेंगे समायोजन का बहिष्कार

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इलाहाबाद की बैठक रविवार को शिक्षक भवन साउथ मलाका में हुई। इसमें मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर चर्चा हुई।
ये बिंदु समायोजन, पदोन्नति व शिक्षक निर्वाचन हैं। जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों का समायोजन नियमानुसार व जुलाई की छात्रसंख्या के अनुसार होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो शिक्षक समायोजन का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने पदोन्नति भी जुलाई से करने की मांग की। जिलामंत्री चिंतामणि ने ब्लाकों की संभावित चुनाव तिथि घोषित करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि 31 अगस्त तक चुनाव करा लें। शिक्षकों ने आकस्मिक अवकाश को पेपरलेस व्यवस्था का विरोध किया। इसके अलावा एरियर, बोनस व अन्य बकाया भुगतान करने, लेखा पर्ची व फार्म 16 तत्काल शिक्षकों को देने की मांग की।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines