Advertisement

Shikshamitra: 25 दिन का वेतन जारी करना शिक्षामित्रों के साथ छलावा

अलीगढ़ : इगलास में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार द्वारा दोहरी नीति अपनाने पर रोष प्रकट करते हुए घोर निंदा की है।
जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा है कि एक ओर तो मुख्यमंत्री ने 15 दिन में शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है वहीं दूसरी ओर उनके सचिव शिक्षामित्र प्रतिनिधियों से अपने आदेशों को जबरन थोपने का प्रयास कर रहे हैं। 12 दिन बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। उनका कहना है कि 10 अगस्त को शिक्षामित्र संगठनों के साथ हुई वार्ता में बेसिक शिक्षा अपर सचिव राजप्रताप सिंह ने शिक्षामित्रों को माह जुलाई का वेतन एवं सातवें वेतनमान का अवशेष अतिशीघ्र दिए जाने का आदेश करने का आश्वासन दिया था, लेकिन शनिवार को सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने मात्र 25 दिन का जुलाई माह का वेतन जारी करने के आदेश दिए हैं, जो उनके साथ छलावा है। जबकि शिक्षामित्रों को आश्वासन देकर नियमित स्कूल जाने को कहा गया है। इस आदेश से शिक्षामित्रों को आगामी माह का वेतन मिलना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा तय किया गया है कि सोमवार को जनपद के शिक्षामित्रों की बैठक जिला पंचायत कार्यालय पर होगी, जिसमें आगे की रणनीति बनाने पर विचार किया जाएगा। यदि सरकार द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया गया तो शिक्षामित्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news