Breaking Posts

Top Post Ad

पंजाब सरकार 20 से कम छात्रों वाले 800 सरकारी प्राइमरी स्कूल करेगी बंद

जालंधरः पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड ने 20 से कम छात्र संख्या वाले सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
बंद होने वाले स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को पास के स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी डी.ई.ओ. को सर्कुलर जारी कर 25 अक्टूबर तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। सरकार के इस आदेश के बाद राज्य के 800 स्कूलों में ताला लग जाएगा। होशियारपुर में सबसे अधिक 140 और गुरदासपुर में 133 स्कूल बंद होंगे। मुक्तसर में सबसे कम एक स्कूल बंद किया जाएगा।
इनमें अमृतसर 30,बठिंडा 3,बरनाला 3,फरीदकोट 5,फिरोजपुर 22,फाजिल्का 8,फतेहगढ़ 41,गुरदासपुर 133,होशियारपुर 140,जालंधर 54,कपूरथला 41,लुधियाना 39,मोगा 7 ,मानसा 4,मुक्तसर 1,पटियाला 50,पठानकोट 52,रोपड़ 71,संगरूर 23,मोहाली 30,नवांशहर 34,तरनतारन 9 स्कूल शामिल हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook