Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जारी किया गया निर्देश, रोज विद्यालय आने वाली बेटियों व माता-पिता का होगा सम्मान

रोज विद्यालय आने वाली बेटियों व माता-पिता का होगा सम्मान अलग से पूछी जाएगी बालिकाओं की समस्या एसएमसी की महिला एवं मां समूह के सदस्य समय-समय पर विद्यालय का भ्रमण करेंगे और बालिकाओं के साथ अलग से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछेंगे।
इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि विद्यालय आते-जाते छात्रओं के साथ रास्ते में किसी प्रकार की छेड़छाड़ व र्दुव्‍यवहार तो नहीं हो रहा है।

बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए सरकार उन्हें तरह-तरह से प्रोत्साहित कर रही है। इसी तरह की एक नई व्यवस्था के तहत जो छात्रएं रोज विद्यालय आएंगी, उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के साथ ही उनके घर जाकर उनके माता-पिता का भी सम्मान किया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक की ओर से इस आशय का निर्देश सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किया गया है। स्कूल प्रबंध समिति (एसएमसी) के सदस्यों को उन छात्रओं पर नजर रखनी होगी, जो रोज विद्यालय आती हैं। इन छात्रओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रार्थना सभा में उनके नाम पढ़कर अन्य बच्चों से ताली बजवायी जाएगी। विद्यालय के बच्चे शिक्षकों के साथ रैली निकालकर गाजे-बाजे के साथ इन छात्रओं के घर जाएंगे और उनके माता-पिता को सम्मानित करेंगे। विभाग का मानना है कि इससे प्रेरित होकर अन्य अभिभावक भी अपनी बेटियों को विद्यालय भेजेंगे।’ प्रार्थना सभा में तालियां बजाकर बढ़ाया जाएगा उत्साह
बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जारी किया गया निर्देश अभिभावकों के साथ बैठक कर बताएंगे शिक्षा की महत्ता विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को अभिभावकों के साथ बैठककर यह समझाना होगा कि बेटियों की शिक्षा कितनी जरूरी है। उन्हें बच्चों को लगातार स्कूल भेजने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। बालिकाओं को अगली कक्षा में भेजने के लिए भी अभिभावकों को प्रेरित करना होगा।विद्यालय न आने वाली छात्रओं पर भी रखी जाएगी नजर जो छात्रएं विद्यालय नहीं आ रहीं, उन पर भी विद्यालय समिति को नजर रखनी होगी। उनके विद्यालय न आने के कारणों का पता लगाया जाएगा और यह भी जानने की कोशिश होगी कि वह किसी शोषण का शिकार तो नहीं है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates