Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीटीसी-2014 का परिणाम जारी, 32 हजार सफल

इलाहाबाद। बीटीसी 2014 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2017 चतुर्थ सेमेस्टर का बहुप्रतीक्षित परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। इसमें तकरीबन 32 हजार अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
परीक्षा परिणाम जारी होते ही इन सभी अभ्यर्थियों के लिए आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक बीटीसी-2014 द्वितीय वर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2017 चतुर्थ सेमेस्टर में कुल 43 हजार 507 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें नौ अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया था। 19 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 187 को अपूर्ण की श्रेणी में रखा गया है, जबकि 11 हजार 322 अनुत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 31 हजार 970 है। परीक्षा परिणाम जारी होने से अभ्यर्थियों को काफी राहत मिली है। परिणाम में देरी के कारण अभ्यर्थी छह नवंबर से धरने पर बैठे थे। उनकी मांग थी कि परिणाम अविलंब घोषित किया जाए ताकि शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकें।
अभ्यर्थियों ने 27 नवंबर से भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी। हालांकि अब सभी को राहत मिल गई है। परिणाम जारी होने के बाद सभी अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्ह हो गए हैं। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 68500 पदों पर भर्तियां होनी हैं और इसी माह इसके लिए विज्ञापन जारी किया जा सकता है। बीटीसी-2014 के अभ्यर्थी इसी बात को लेकर परेशान थे कि परिणाम नहीं आया तो शिक्षक भर्ती से वंचित हो जाएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates